Follow Us:

“जल रक्षकों का इंतजार खत्म: 184 बने पंप अटेंडेंट”

|

Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे रहे 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले 184 जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के लिए जल रक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का आभार जताया है।

जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल (ज्वालू राम), उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, टेकचंद, सुनील, रजनीश, सचिन, डोलमचंद, कोषाध्यक्ष हरिचंद, मीडिया प्रभारी पुष्पराज, मीना ठाकुर, संगठन प्रभारी चुन्नीलाल, राजेंद्र, जिला प्रधान सनी इकबाल, रिंकू भाटिया, राजेश और विनोद ने संयुक्त रूप से मांग की है कि शेष जल रक्षकों, जिन्होंने 12 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, को भी जल्द नियमित किया जाए।

संघ ने सरकार से आग्रह किया कि अगला बैच उठाते ही सभी जल रक्षकों का नियमितीकरण किया जाए, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके। संघ ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के सभी जल रक्षक भाग लेंगे और अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।