कारोना के ख़तरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट तीन दिन तक बन्द कर दिया गया है। मंडी के भाजपा नेता के संपर्क में आए हिमाचल हाइकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिमला बार एसोसिएशन की मांग पर ये फैसला फ़ैसला लिया गया है।
अतिरिक्त महाधिवक्ता के परिवार के दो सदस्य भीकोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाइकोर्ट में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। रविवार को छुट्टी के चलते अब सोमवार को हाइकोर्ट खुलेगा। हाइकोर्ट को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही पॉजिटिव के प्राइमरी संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।