Follow Us:

हिमाचल में 2 लाख किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती: सरकार ने खरीदी 4000 क्विंटल मक्की

|

Natural farming in Himachal Pradesh: हमीरपुर के सेरा गांव में आयोजित किसान मेले में कृषि और बागवानी विभाग के सचिव सी.पालरासू ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस वर्ष प्राकृतिक खेती से उगाई गई 4000 क्विंटल मक्की खरीदी है, जिससे किसानों को बेहतर आय प्राप्त हुई। मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं को 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है।

सी.पालरासू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 2 लाख किसान प्राकृतिक खेती को अपना चुके हैं, और 36 हजार हेक्टेयर भूमि पर बिना रासायनिक खाद और कीटनाशकों के खेती की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल की सराहना की, जिनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की आय बढ़ाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने “प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना” के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में किसान मेलों के आयोजन के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। सी.पालरासू ने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती के लिए पंजीकरण कराएं और इस विधि को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें।

इस अवसर पर आतमा परियोजना के निदेशक डॉ. नितिन शर्मा, उपनिदेशक डॉ. राजेश कुमार और अन्य विशेषज्ञों ने जिले में प्राकृतिक खेती की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी, जाइका के निदेशक डॉ. सुनील चौहान, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।