सुंदरनगर उपमंडल के कांगु पंचायत में डेंगू के 2 मामले सामने आने से लोगों में दहशत हो गई हैं। दोनों मामलों में पीड़िता का नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। जिसमें एक पीड़ित बच्ची को जांच के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया जिसे अब अस्पताल से घर भेज दिया गया है। बता दें कि प्रशासन की मुस्तैदी से इस मर्तबा डेंगू के मामलों पर डैहर पंचायत में काफी राहत रही है। डैहर के साथ कांगु पंचायत में दो मामले दर्ज़ किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कांगु की दो लड़कियों को बुखार की शिकायत के चलते सुंदरनगर बीबीएमबी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच करवाई गई। जहां से उन्हे नेरचौक मेडिकल कालेज आगामी जांच के लिए भेजा गया। कांगु परिजनों ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों को नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कालेज पहुंचाया। जहां 12 साल की छोटी बेटी को शिशु और बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक ने जांच के बाद भर्ती कर लिया। जबकि दूसरी लड़की को दवाईयां देकर घर भेज दिया गया। जहां उन्हे पैरासिटामोल की दवा का निरंतर प्रयोग करने के हिदायत दी गई। इस संबंध में सुंदर नगर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश पंवर ने कहा कि डेंगू रोग से दो पीड़ितों की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इन पीड़ित के लैब टेस्ट नहीं हुए हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच कार्ड टेस्ट के माध्यम से जांच की गई और इलाज चल रहा है।