Follow Us:

हमीरपुर में 2 और पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 64

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल  प्रदेश का जिला हमीरपुर इस समय टॉप कर रहा है। हमीरपुर जिला में शुक्रवार शाम को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आये हैं। इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना के कुल मामले 120 और एक्टिव केस 64 हो गए हैं। वहीं 55 लोग ठीक भी हो गए हैं। जिला में एक की मृत्यु हो चुकी हैं। हमीरपुर में  24 घण्टे में 16 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। इसकी पुष्टि डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की।

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि  जिला में 2 और कोरोना पॉजिटिव  मामले आये सामने है।  जिसमें  नादौन क्षेत्र के गलोड़ गांव की 28 साल की महिला जोकि दिल्ली से  लौटी थी और संस्थागत कोरोंटाइन में रह रही थी।  दूसरा धनेटा क्षेत्र के बथून की 38 साल महिला जोकि गाजियाबाद से लौटी थी और घर कोरोंटाइन में थी। उन्हें डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।