Follow Us:

मंड़ीः डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मंडी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक किलो 662 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम विंद्रावणी के पास नाके पर तैनात थी।  मनाली से कांगड़ा जा रही एक प्राइवेट बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें सवार एक साधु बाबा की पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को साधु के बैग से 1.154 किलो चरस मिली। साधु की पहचान (35 साल) बाबा राजेंद्र गिरि निवासी पंजाब के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरे मामले में औट पुलिस ने युवक से चरस बरामद की। यहां औट थाना पुलिस की एक टीम थाने के बाहर नाकेबंदी पर तैनात थी। मनाली से आ रही एक प्राइवेट बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया, तो इसमें सवार 23 साल के युवक से 508 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी सोनू निवासी उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।

मंडी एसपी गुरदेव शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।