Follow Us:

हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, 788 ग्राम चरस सहित 2 युवक गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी जिले के एनएच-21 पर पुंघ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार में सवार दो युवकों से 788 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि एएसआई ललित कुमार ने की है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम एनएच-21 पर पुंघ बेरियर पर नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार नंबर (HP-52B-0598) सवार दो युवकों से 788 ग्राम चरस बरामद की गई। युवकों की पहचान सुनील कुमार (26 वर्ष) और धीरज ठाकुर (36 वर्ष) जिला शिमला के रूप में हुई है।

एएसआई ललित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों आरोपियों को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा।