मंगलवार को प्रदेश भर में होली के त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिला मंडी के सरकाघाट बाजार में इस बार होली नहीं मनाने का निर्णय लिया गया था। इसी को देखते सरकाघाट के 2 युवाओं ने हर साल की तरह इस बार भी होली कुछ खास मनाने की सोची। इसी के चलते उन्होंने निर्णय लिया कि इस बार की होली क्यों न अलग तरह से मनाई जाए।
हम बात कर रहे हैं भाजयुमो आईटी सेल मंडी के प्रभारी युवा विपन राणा और सरकाघाट केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश राणा की। दोनों ने मिलकर इस बार होली भरनाल के दीनबंधू सेवा मंडल द्वारा संचालित बाल गृह आश्रम के लगभग 40 बच्चों के साथ मनाई।
इस मौके पर इन्होंने बच्चों को फल, मिठाई और भव्य केक काटकर होली की शुरुआत की। होली के इस रंगारंग कार्यक्रम में हिमाचली गीतों पर बच्चों ने खूब रंग उड़ाए और मस्ती भी की। बच्चों से खास बातचीत करके उन्होंने हमें बताया की या इनकी जिंदगी की पहली खुशनुमा हो ली थी। सरकाघाट के लोगों ने दोनों युवाओं की इस अनोखी पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना भी की।