कोरोना की बंदिशों के बीच पहाड़ों की रानी शिमला नए साल के जश्न के लिए पैक हो चुकी है। हॉटेल बुक हो चुके हैं। पुलिस के सामने सबसे चुनौती भीड़ से निबटने की है। क्योंकि एक तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन दूसरा 10 बजे के बाद कर्फ्यू के दौरान भीड़ को हटाना किसी सिरदर्द से कम नहीं है। नए साल का जश्न मनाने हज़ारो की संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे है। नए साल के जश्न में कोई विघ्न न पड़े इस के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि कोरोना काल में शिमला में नए साल के जश्न के लिए 200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शिमला को 8 सेक्टर में बांटा गया है। पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। हुड़दंगियों ख़ासकर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्सा जाएगा। पुलिस जवानों को किसी भी स्थिति से निबटने के आदेश दिए गए है। 10 बजे से कर्फ्यू को देखते हुए पुलिस को आदेश दिए गए है कि आधा घंटा पहले ही बाज़ारों को खाली करवा लिया जाए।