मौसम की सटीक भविष्यवाणी के बीच सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी हुई। 11966 की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार में इस सीजन की चौथी और 2020 वर्ष की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है।
चूड़धार की चोटी पर सफेद फाहे गिरने से क्षेत्र एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है। मंगलवार को नोहराधारव हरिपुरधार का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जब कि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस वहीं चूड़धार में माइनस डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं, जिले के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, संगड़ाह ,हरिपुरधार आदि में बारिश शुरू हुई। बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है।