कहते हैं सरकार बनाने के लिए नेता एक नहीं कई वादे करते हैं लेकिन जनता का भरोसा तब उठ जाता है जब नेता उनके वादों को भूलकर अपने कामों में लग जाते हैं। आज इन्ही बातों को याद करवाने के लिए पंचायत टीका लाहडू के लोगों ने मन बना लिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। लोगों का कहना है कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने वादा किया था कि इनके गांव तक सड़क बनाई जाएगी लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा की इन लोगों की भी कोई मजबूरी रही होगी।
लोगों का कहना है कि गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे चारपाई पर उठाकर मेन सड़क तक लाया जाता है। अगर घर में मर्द हो तो मरीज को उठा लिया जाएगा लेकिन अगर घर में मर्द न हो तो मरीज के साथ कुछ भी हो सकता है। यही नहीं इसी गांव के कुछ लोग सड़क की समस्या के परेशान होकर गांव से पलायन भी कर चुके हैं। यहां तक कि युवा भी अपने माता पिता से यही कह रहे हैं कि कहीं और घर बनाओ पैदल नहीं चला जाता। लोगों का कहना है कि नई पीढ़ी गांव से पलायन कर गई तो बुजुर्गों का बसाया गांव उजाड़ जाएगा।