<p>धर्मशाला शहर जल्द ही बदले सवरूप में नजर आयेगा। स्मार्ट सिटी के तहत 2100 करोड़ से धर्मशाला शहर का कायाकल्प होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय में स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला की प्रगति की समीक्षा बैठक बुलाई और कार्यों का जायजा लिया।</p>
<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला को 2020 तक स्मार्ट सिटी बना दिया जाएगा और 2100 करोड़ रुपये की परियोजना को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जलापूर्ति योजनाओं के लिए स्रोत और संयंत्र में वृद्धि तथा स्वचालन प्रक्रिया को 29.73 करोड़ रुपये व्यय कर पूर्ण कर लिया गया है। ई-नगरपालिका का कार्य जारी है और जनता को डिजिटलाइज्ड सार्वजनिक सेवाएं जल्द प्रदान की जाएंगी।</p>
<div id=”_forkInArticleAdContainer” style=”height:0px; width:0px”>
<div id=”beacon_67cef5532d” style=”left:0px; position:absolute; top:0px; visibility:hidden”><ins><img alt=”” src=”https://wtf2.forkcdn.com/www/delivery/lg.php?bannerid=0&campaignid=0&zoneid=3310&loc=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fhimachal-pradesh%2Fshimla-smart-city-for-cm-meeting-at-shimla-17970918.html&referer=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&cb=67cef5532d” style=”height:0px; width:0px” /></ins></div>
</div>
<p>स्मार्ट सिटी में चार स्थानों पर 228 सीसीटीवी कैमरे और पर्यावणीय सेंसर तथा 10 स्थानों पर ध्वनि विस्तार सेवा उपकरण लगाए जाएंगे। स्मार्ट सड़कों, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों, यूटिलिटी नालिया तथा फुटपाथ सुविधा विकसित की जाएगी और तीन किलोमीटर सड़क के नमूने की व्यवहारिकता रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। लोगों की सुविधा के 33 स्थानों में स्मार्ट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे तथा 22 स्थानों पर एकीकृत ऑनलाइन पार्किंग प्रणाली, 78 बस स्टोपेज पर यात्री सूचना प्रणाली की सुविधा प्रदान की जाएगी।</p>
<p>वहीं, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि परियोजना 20 सितंबर, 2020 तक पूर्ण कर ली जाएगी। सरकार इस परियोजना को समय पर पूर्ण करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।</p>
<p> </p>
नालागढ़ में पुलिस ने नशे के सप्लायर शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर…
हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…
Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…
Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…