Follow Us:

शिमला जिला परिषद के 24 सदस्यों ने ली शपथ, 4 फ़रवरी को सज सकता है अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के सिर पर ताज

पी. चंद |

शिमला जिला परिषद के लिए बचत भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 24 जिला परिषद सदस्यों ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सभी सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई। 1 फ़रवरी को जिला परिषद की बैठक रखी गई है। जबकि 4 फ़रवरी को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। कांग्रेस पार्टी 12 सदस्यों होने का दावा कर रही है। जबकि बाकी बचे 12 भाजपा, सीपीआईएम व निर्दलीय है। अब जिला परिषद की कुर्सी के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है।

शपथ ग्रहण समारोह में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन चुनावों में अधिकतम युवा चेहरे जीत कर आए हैं। प्रदेश की जनता ने इन चुनावों में नई पीढ़ी को मौका दिया है। जनता को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं। जिन पर जिला परिषद को खरा उतरना है। लोकतंत्र में जनता प्राथमिकता है। क्योंकि जनता का जनता के लिए काम करना होता है। सरकार विकास के प्रति प्रतिवद्ध है इसलिए इनका हर तरह से सहयोग किया जाएगा। ताकि शिमला जिला के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।