Follow Us:

ऊना में न्यायिक अधिकारी सहित प्रदेश में 295 कोरोना संक्रमित

दीक्षा बैंस, पी. चंद |

जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव के 13 मामले सामने आए। कोविड जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए 108 सैंपल्स में से 12 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।  ऊना उपमंडल के लोअर अरनियाला की 30 वर्षीय युवती, फ्रेंड्स कालोनी का 45 साल का व्यक्ति और उसकी 43 साल की पत्नी और एक 44 वर्षीय न्यायिक अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। गगरेट उपमंडल के गोंदपुर बनेहड़ा की 32 वर्षीय युवती, दियोली की 54 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय युवती और 6 वर्षीय बच्चा, पिरथीपुर का 54 वर्षीय व्यक्ति और गगरेट के 41 और 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अंब उपमंडल के रपोह मिसरा की 28 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, जिला में हुए रेपिड एंटीजेन  में 45 टेस्ट हुए जिसमें से एक पॉजिटिव मामला आया है। हरोली उपमंडल के भदसाली की 34 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1444 हो गई है जिसमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में वीरवार रात तक कोरोना के 295 नए मामले सामने आए हैं जबकि 153 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। 5 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 18 हजार 303 हो चुका है। इसमें 2 हजार 654 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 15 हजार 370 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 

देखें हर जिले की रिर्पोर्ट