Follow Us:

किन्नौर के सांगला में मनाया गया दूसरा ‘हिमाचल बर्ड फेस्टीवल’

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल के दूसरा पक्षी उत्सव किनौर के सांगला में मनाया गया। 14 अक्टूबर से शुरू हुए इस उत्सव का आज यानी मंगलवार को समापन हो गया। सराहन वाइल्डलाइफ विंग की ओर से आयोजित इस उत्सव में पक्षियों के ऊपर विचार सांझा किए गए।

मुख्य अरण्य पाल वन डॉ. सुशील कपटा ने बताया कि हिमाचल में पक्षियों की 650 से ज्यादा प्रजातियां है। वन विभाग इन पक्षियों को पर्यटन के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहा है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक आ सके। इस उत्सव में बर्ड रिंगिंग और पक्षियों की बातचीत को भी दिखाया गया है।

उन्होंने बताया कि ब्रीडिंग सेन्टर सराहन में वेस्टर्न ट्रैगोपान के सात चूज़े नए पैदा किए हैं। जिसकी संख्या अब तक कि सबसे ज्यादा 40 हो गई है।