मंगलवार को सहायक आयुक्त उपायुक्त कांगड़ा डॉ. मदन कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि द्वितीय भारतीय रिजर्व वाहिनी सकोह की वट रेंज में 12 से 13 जून तक वट रेंज सकोह में 185 बटालियन सीमा सुरक्षा बल माहौल, भोई कांगड़ा के जवानों की सालाना फायरिंग अभ्यास की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में फायरिंग अभ्यास का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया है।
उन्होंने पार्षद वार्ड नम्बर 9 सकोह, प्रधान सराह एवं चैतडू सहित क्षेत्र के साथ लगती अन्य पंचायतों के लोगों से फायरिंग अभ्यास की अवधि में फायरिंग रेंज से दूर रहने की अपील की है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।