आईपीएच विभाग की पेयजल योजना की 2 मोटरों को चोर उड़ा ले गए। चारों की इस करतूत का खामियाजा 2 पंचायतों को 3 दिन तक प्यासे रह कर भुगतना पड़ा।
जानकारी के अनुसार रपोह मिसरां में चोरों ने पेयजल योजना के कमरे का ताला तोड़कर 20 हार्सपावर की दो मोटरें और अन्य सामान चुरा लिया। इस सामान की कुल लागत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। आईपीएच विभाग ने इस संदर्भ में पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं मोटरें चोरी होने के कारण ठप हुई पेयजल आपूर्ति को भी सुचारू कर दिया है।