Follow Us:

हिमाचल में बनेगा 3 हजार 850 मीटर लंबा रोपवे, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

आनंदपुर साहिब और नैना देवी के बीच रोपवे निर्माण की कवायद तेज हो गई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। चार मई को बिड खुलेगी। पंजाब और हिमाचल मिलकर 3 हजार 850 मीटर का रोपवे का निर्माण करेंगे। पीपीपी मोड पर निर्माण किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन आरडी धीमान ने बताया कि इससे दोनों राज्यों के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस रोपवे के निर्माण से प्रमुख शक्तिपीठ नैना देवी तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। प्रोजेक्ट का लोअर टर्मिनल पंजाब में आनंदपुर साहिब के निकट रामपुर में, इंटरमीडिएट स्टेशन हिमाचल के टोबा में और अपर टर्मिनल प्वाइंट  नैना देवी में होगा।

साल 2012-13 में इस रोपवे के निर्माण का प्रयास शुरू किया गया था। इसके लिए 14 एकड़ जमीन अधिकृत की गई थी, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों में इसका निर्माण नहीं हो पाया। साल 2018 में चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे।