प्रदेश में बागवानी विकास के लिए 303 क्लस्टर बनाए गए हैं। विश्व बैंक की मदद से चलाए जा रहे 1134 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए प्रत्येक क्लस्टर में करीब 400 बीघा जमीन चिन्हित करके शामिल की गई है। ये क्लस्टर सेब और अन्य फल उत्पादक क्षेत्रों में तैयार किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार कई गांवों को मिलाकर क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इससे सेब और अन्य फल उत्पादकों को सीधे फायदा मिलेगा। इन क्लस्टर में फलों की पैदावार बढ़ाने के साथ ही फलदार पौधे तैयार करने का काम भी किया जाना है। राज्य में प्रति हेक्टेयर सेब की पैदावार अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। इस कारण से सेब की पैदावार बढ़ाने के लिए भी बागवानी विकास का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।