Follow Us:

हमीरपुर में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से 310 प्रवासी लाभान्वित

|

One Nation One Ration Card: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत प्रवासी लोगों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जुलाई माह से ही प्रवासी मजदूरों के लिए राशन कार्ड बनाने का कार्य सुनिश्चित किया है। इस उद्देश्य के लिए, विभाग ने 25 दुकानों में नेशन पोर्टेबिलिटी को सक्रिय कर दिया है, ताकि प्रवासी श्रमिक अपने नजदीकी स्थानों पर राशन का लाभ प्राप्त कर सकें। जुलाई माह से अब तक प्रवासी श्रमिकों द्वारा इन दुकानों पर की जाने वाली लेनदेन में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

विभाग की योजना है कि जिले की अन्य दुकानों में भी पोर्टेबिलिटी सुविधा को सक्रिय किया जाए, जिसके लिए दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। संभावनाओं के अनुसार, ऐसी दुकानों में यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, ताकि प्रवासी नागरिकों को उनके नजदीकी स्थानों पर ही राशन उपलब्ध कराया जा सके।

उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप विभाग ने एनएफएससी एक्ट के तहत प्रवासी लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया है। अब तक 310 प्रवासियों के राशन कार्ड बन चुके हैं और उन्हें वितरण किया जा चुका है। विभाग के अनुसार, प्रवासियों के लिए सुविधाजनक राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतु यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

बाइट: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि अभी तक 310 प्रवासी लोगों के राशन कार्ड बनाकर वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।