शिमला कोटखाई के चेतला में चार स्कूली बच्चों द्वरा कीटनाशक दवाई छिड़काव वाले सेब खाने से बेहोश होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बीती शाम ये बच्चे स्कूल से अपने घर की वापिस जा रहे थे तो रास्ते में इन्होंने एक बगीचे से सेब तोड़ कर खा लिए, उन सेबों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया हुआ था ।
जिसकीं वजह से बच्चे बेहोश हो गए। अभी भी बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी बच्चों को IGMC शिमला रेफर कर दिया है जहां इनका इलाज़ चल रहा है। यह बच्चे दूसरी और तीसरी क्लास के हैX। बच्चों के नाम राधा,जुमा पुत्री दीपक बहादुर दूसरी विमला और पूजा पुत्री दिनेश बहादुर बताए जा रहे हैं।