हिमाचल प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए एक और योद्धा आ पहुंचा है। यह योद्धा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाया गया है। जिसका नाम फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल है। जो छोटी होने के साथ शहर की तंग गलियों से लेकर ग्रामीण सड़कों पर दौड़ेगी। हीरो मोटो कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया यह एंबुलेंस कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए कारगर साबित हो सकता है। नई तकनीक से लैस इस एंबुलेंस में स्ट्रक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल किट मौजूद है।
हीरो मोटो कॉर्परेशन द्वारा पहले चरण में 4 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल भेजे है। जिनको जिला के अस्पतालों में भेजा जाएगा। अभी 4 और फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल आने है। यानी कि कुल मिलाकर 8 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल आ रहे है। हीरो मोटो कॉर्परेशन ने ये सभी 8 व्हीकल फ्री स्वास्थ्य विभाग को दिए है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ रमेश चंद ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हीरो मोटो कॉर्परेशन ने अपने ख़र्चे पर ही ये व्हीकल शिमला पहुंचाए हैं।
इससे पहले भी हीरो मोटो व्हीकल हिमाचल में पीटीई किट एन 95 मास्क और ट्रिपल लेयर मास्क की सप्लाई कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि ने बताया कि अभी 4 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल के शिमला पहुंच चुके है जो हिमाचल की भूगोलिक परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर सिद्ध होंगे। बाकी बची 4 अन्य व्हीकल भी जल्द ही हिमाचल में आ जाएगी और अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी।