हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा निरंतर बढता ही जा रहा है। वहीं, संक्रमितों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। शनिवार शाम को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना से चार और लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढकर 204 हो गई है।
प्रदेश में शाम तक कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार 542 हो गई है। वहीं, 165 लोगों ने कोरोना को मात दी है जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12 हजार 141 हो गई है। इस समय प्रदेश में 3 हजार 172 एक्टिव केस हैं।