जिला ऊना में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। कोविड जांच को भेजे गए 182 सैंपल्स में से 4 पॉजिटिव, 177 निगेटिव और एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। इसके अलावा 9 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स में से 1 पॉजिटिव और 8 निगेटिव है। पहले तीन मामले ऊना उपमंडल के गांव देहलां के एक ही परिवार के है। जिसमें 61 साल के महिला और उसके 30 और 37 साल के दो बेटे पॉजिटिव पाए गए है, यह संक्रमित के संपर्क में आये थे।
वहीं, चौथा पॉजिटिव मामला उपमंडल हरोली के गांव सेंसोवाल का है, जिसमें हैदराबाद से लौटा 32 साल युवक पॉजिटिव आया है। यह घर पर ही क्वारंटाइन है। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 202 हो गई है, जिसमें से 146 रिकवर हो चुके हैं जबकि 56 एक्टिव केस हैं। जिला में माइग्रेटेड इन के कुल 14 संक्रमितों में से 8 रिकवर हो चुके हैं 6 केस एक्टिव हैं।