कहते है कि वहम का कोई इलाज नहीं होता। ऐसा ही एक मामला घुमारवी उपमंडल की ग्राम पंचायत पडयालग के गांव बाड़ी में देखने को मिला। बाड़ी गांव के 40 लोगों ने रैबीज के इंजेक्शन इसलिए लगवा लिए क्योंकि उनको किसी ने बताया कि जो गांव में धाम बनी थी उसमें बने मीठे को कुत्ते ने खाया है और वहीं धाम गांव के लोगों को परोसी गई है। हालांकि यह बात कितनी सच है इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों ने एतिहियात के तौर पर रैबीज के इंजेक्शन लगवा लिए।
इस बारे में जब रसोइयों को पूछा गया तो उसने कहा कि कुत्ता आया था, लेकिन उसे भगा दिया गया था। वहीं, दधोल पीएचसी के डॉ. मोनाल ने बताया कि में एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग आए थे। एहतियात के तौर पर 40 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगा दिए गए हैं। भराड़ी पुलिस ने कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।