बढ़ती बेरोजगारी के बीच मंडी आईटीई से एक चौकाने वाला वाक्या सामने आया है। इस संस्थान में जब एक कंपनी 500 पदों की भर्ती के लिए पहुंची तो आयोजकों को युवाओं की लंबी कतारों की उम्मीद थी। पर उनकी आशाऔं के उलट मात्र 45 आवेदक ही आईटीआई मंडी पहुंचे। और तौ और इन में से 20 युवाओं को ही नौकरी मील पाई।
जब युवाओं से पुछा गया की वे इस आयोजन में क्यों नहीं पहुंचे तो कई लोगों का कहना था कि वे कोरोना के कारण प्रदेश के बाहर नौकरी नहीं करना चाहते। गुजरात से आई मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए वीरवार को साक्षात्कार करवाया गया था।
चयनित 20 युवाओं को 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें पीएफ, जीपीएफ सहित अन्य फंड काटने पर युवाओं को 14 हजार रुपये की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। रहने और वर्दी का खर्च कंपनी की ओर से दिया जाएगा।