लाहौल स्पीति में 45 ट्रैकर लापता हो गए हैं। लापता 45 लोगों में 35 आईआईटी रुड़की के छात्र बताए जा रहे हैं। ये सभी मनाली के हामटा ट्रैकिंग पर गए थे। जानकारी के मुताबिक लापता छात्र अंकित भट्टी के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि सभी छात्र ट्रेकिंग के लिए कुल्लू के हामटा पास गए थे। सभी छात्र मनाली लौटने वाले थे, लेकिन अब उनसे संपर्क टूट गया है और उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि हिमाचल में बीते तीन दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इससे पहले लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर में रिसर्च करने आए बंगाल के नौ ट्रेकर्स के लिए लापता होने की खबर आई थी। ताजा बर्फबारी के बाद से लापता रिसर्चर्स की तलाश जारी है।