Follow Us:

हमीरपुर: शराब की 46 यूनिटें 63.47 करोड़ में नीलाम, 3 की नहीं लगी बोली

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर में खुदरा आबकारी दुकानों का आवंटन लाटरी द्वारा उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। रविवार को देर सायं तक चली आबंटन प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर की 46 आबकारी इकाइयों की 118 आबकारी दुकानों (एल-2/एल-14)का 63.47 करोड में आवंटन किया गया। जबकि तीन आबकारी इकाइयों की 7 आबकारी दुकानों के लिए कोई भी आवेदक न होने से आबंटन नहीं किया गया। इस अबसर पर जॉइंट स्टेट टेक्स कमिश्नर नॉर्थ ज़ोन हितेश शर्मा और कलेक्टर आबकारी सेंटर जोन डॉ रमेश शर्मा भी मौजूद रहे।

सहायक आबकारी और कराधान आयुक्त कुलभूषण गौतम ने बताया कि यह आबंटन आबकारी घोषणाओं वर्ष 2018-19 के प्रावधानों के अनुसार किया गया। इसके लिए 1017 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनसे 2.51 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ती हुई है। लाटरी के माध्यम से न्यू बस स्टैंड हमीरपुर में शराब की यूनिटस की निलामी हुई। जबकि न्यू बस स्टैंड जाहु, डाडू और लदरौर कलां के लिए कोई भी प्रार्थना-पत्र प्राप्त न होने से आबंटन नहीं हो सका है।