<p>लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल से जब लोग वाहन लेकर गुजरेंगे तो उनके मोबाइल पर नेटवर्क बंद नहीं होगा जैसा कि अन्य यातायात सुरंगों से गुजरते हुए होता है। दुनिया की अपनी तरह की इस टनल जिसका उदघाटन आने वाले दिनों में देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है में 4 जी कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है। </p>
<p>इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल मंडी के महाप्रबंधक डीएन कात्यायान ने बताया कि देशवासियों और लाहौल-स्पिति की जनता को जिस टनल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार था वह अटल टनल (रोहतांग) बनकर तैयार है और इसी महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन कर इसे देश सेवा में समर्पित किया जा रहा है। 3 हजार मीटर (10 हजार फीट) की उंचाई पर बनी यह दुनिया की सबसे लम्बी टनल (लगभग 9.09 किलोमीटर) है। इससे लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किलोमीटर के लगभग कम हो गई है। रणनीतिक और सामरिक दृष्टि से अटल टनल भारत के लिए किसी वरदान से कम नही है।</p>
<p>अटल टनल के रणनीतिक और सामरिक महत्व को देखते हुए और सीमा सड़क संगठन (BRO) के आग्रह पर इस टनल में सुचारू और निर्बाध संचार कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा दिन रात मिशन मोड में कार्य कर एक (01) महीने के भीतर ही टनल में 4जी दूरसंचार उपकरण स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बी.एस.एन.एल. द्वारा धुंधी (अटल टनल के मुख्य द्वार के समीप) नामक स्थान पर आई-पी- पी.बी.एक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं जिससे टनल के साथ लगते क्षेत्रों में लैंडलाईन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाईन इत्यादि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।</p>
<p>मुझे यह बताते हुए अत्यधिक प्रसन्नता और गर्व महसूस हो रहा है कि इस टनल में BSNL द्वारा 4जी कनेक्टिविटी मुहैया करवाई गई है जिससे टनल में 25 एमबीपीए की तथा तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी। BSNL द्वारा कुल्लू और मनाली (बाएं किनारे) के मध्य लगभग 34 किलोमीटर तक अपने ट्रांसमीशन नेटवर्क जोकि 4 लेन हाईवे के निर्माण के चलते बुरी तरह खराब हो चुका था को भी मिशन मोड़ में कार्य कर दुरस्त कर चालू कर दिया गया है।</p>
<p>BSNL द्वारा सार्वजनिक सेवा प्रदाता की अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अटल टनल में सुचारू और अबाध संचार कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक (1) महीने के अन्दर ही संपूर्ण व्यवस्था कर अपना कर्तव्य पूरा किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अटल टनल के उद्घाटन के अगले ही क्षण से हाई स्पीड के साथ संचार सुविधाएं इस टनल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…