हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसआईटी ने पेपर लीक मामले के एक और मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस की टीम ने इन आरोपियों को पकड़ा है। इनकी मिलीभगत से प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक किया गया था।
पेपर लीक मामले के लिए गठित एसआईटी में मंडी पुलिस की मुख्य भूमिका रही है। उलझे मामले में एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ते हुए दूसरे राज्य में बैठे मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। SIT में मंडी जिले से संबंधित पुलिस अधिकारियों डीएसपी लोकेंद्र नेगी, इंस्पेक्टर कमलेश, पीएसआई रजत की कोर टीम रही जबकि इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक ने समन्वयक की भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मंडी की टीम के इस जॉच में प्रमुख और अहम भूमिका निभाए जाने की पुष्टि करते हुए इस टीम की पीठ थपथपाई है।