Follow Us:

डलहौजी में 5 होटलों पर गिरी गाज, बिजली-पानी हुआ बंद

बिट्टू सूर्यवंशी |

पर्यटन नगरी डलहौजी में नियमों की अवहेलना करने वाले होटलों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत नियमों की अवहेलना करने वाले डलहौजी के 5 निजी होटलों और गेस्ट हाउस के पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवमानना करने और औपचारिकताएं पूरी न करने पर यह कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई से डलहौजी के होटल और गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार डलहौजी में अन्य निजी होटलों की बिजली और पानी भी जल्द कटने वाला है। इन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अनदेखी की है और कई बार चेतावनी देने के बावजूद औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं।

वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमों की अवहेलना करने वाले डलहौजी के पांच होटलों के पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए हैं। उन्होंने कहा कि डलहौजी में जिन होटलों ने औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं उनसे जल्द पूरा करने को कहा गया है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।