Follow Us:

कांगड़ा में कोरोना के 5 नए मामले, प्रदेश में 355 मामले चल रहे एक्टिव

|

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन मामले आने से प्रदेश में आंकड़ा 300 से नीचे नहीं लुढ़क रहा। शाम तक की स्वास्थ्य रिपोर्ट में कांगड़ा में 5 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 1 मामला मंडी से आया है। इससे पहले भी शिमला में 1 मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि कांगड़ा में आए सभी मामलों की हिस्ट्री बाहरी राज्यों से जुड़ी है।

वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना के मामले 1349 हो चुके हैं जबकि 355 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में 970 लोगों को सफ़ल उपचार हुआ है कि जबकि 9 लोगो की अभी तक मौत हो चुकी है। आज की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा से एक मरीज़ स्वस्थ भी हुआ है जिसे 7 दिनों के होम क्वारंटीन का पालन करना होगा।

देखें जिलेवार रिपोर्ट-