गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के पांच पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। इनमें एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी, 2 एसपी रैंक के और दो अन्य पुलिस कर्मी ऑनरेरी हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर रैंक के हैं। इन पुलिस कर्मियों में एडीजीपी सीआइडी एन वेणुगोपाल, विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो, शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल, एसपी वेल्फेयर भगत सिंह ठाकुर, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर यानी पीटीसी डरोह में कार्यरत सतपाल, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस बटालियन जुंगा में कार्यरत राजिंद्र कुमार शामिल हैं।
एडीजीपी एन वेणुगोपाल को को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल जबकि चार अन्य को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया जाएगा। डीजीपी संजय कुंडू ने इन सभी अधिकारियो, कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि पांच अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रपति मेडल मिले हैं। इससे पुलिस बल के मनोबल में बढ़ोत्तरी हुई है।