Follow Us:

‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित होंगे हिमाचल के 5 पुलिस अधिकारी

कमल कृष्ण |

पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाओं के लिए हिमाचल से पांच पुलिस अधिकारियों का चयन राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए किया गया है। इनमें अशोक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य गुप्तचर विभाग (हिमाचल प्रदेश), गुरदेव चंद शर्मा, एसपी मंडी, एसआई संजय कुमार, डीएसपी बिलासपुर, एसआई जगपाल सिंह जसपाल, प्रभारी सीआईडी, हमीरपुर, एसआई संजय कुमार गुलेरिया, शिमला शामिल हैं ।
 
हमीरपुर ज़िला में सीआईडी विभाग के प्रभारी एसआई जगपाल  सिंह जसवाल को उनके उत्कृष्ट  सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाज़ा जाएगा । एसआई जसवाल  का जन्म जनवरी 1966 में ऊना ज़िला में हुआ है । उन्होंने फ़रवरी 1989 में हिमाचल पुलिस में भर्ती होकर अपनी सेवाएं शुरू की। पुलिस ट्रेनिंग के दौरान ही जगपाल सिंह जसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार और अनुशंसा पत्र प्राप्त किए।

अपनी सेवाओं के चलते वह पुलिस उपनिरीक्षक के पद तक पहुंचे । इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिल दर्जनों अनसुलझे केसों की गुत्थी सुलझाई ।एसआई जसवाल ने नारकोटिक्स , मर्डर , रिश्वत , अपहरण व अन्य जघन्य केसों में कई शातिर एवं कुख्यात अपराधियों को पकड़ने  उन्हें सज़ा दिलवाने में महत्वपूर्ण