Follow Us:

“आजकल के लाइफस्टाइल के कारण हो रहा है फैटी लीवर”, डॉ. अक्षय शर्मा

|

Fatty Liver Awareness: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में शनिवार को एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट) और फायबरो स्कैन लीवर के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप सुबह दस बजे से दो बजे तक चला, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुर्वेद अस्पताल के डॉ. अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि लोगों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके।

डॉ. शर्मा ने बताया कि लीवर के टेस्ट से यह पता चल जाता है कि स्वास्थ्य में कितना सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में सत्तर से अस्सी प्रतिशत लोग फैटी लीवर से ग्रसित पाए जा रहे हैं। ऐसे मरीजों को दवाईयों के साथ-साथ जीवनशैली में सुधार करने के लिए भी सलाह दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आजकल के लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लीवर फैटी हो रहा है, और कई बार ज्यादा मादक पदार्थों के सेवन से भी लीवर में समस्या हो सकती है। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि जब 70 मरीजों के लीवर का टेस्ट किया गया, तो सत्तर प्रतिशत मरीजों का लीवर फैटी पाया गया। इस स्थिति से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

आयुर्वेद अस्पताल परिसर में आयोजित इस जांच शिविर में करीब 50 लोगों ने अपने टेस्ट करवाए, और रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद डॉ. अक्षय शर्मा ने मरीजों को उचित परामर्श दिया और उन्हें लीवर की स्थिति में सुधार के लिए जीवनशैली और खानपान में बदलाव करने की सलाह दी।