कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 10 मई को प्रातः 10 बजे मेगा कुल्लवी नाटी का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिलाभर से लगभग 5200 महिलाएं पारम्परिक वेश-भूषा में सुसज्जित होकर मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगी। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मेगा प्रदर्शन का उद्देश्य जिला-वासियों सहित प्रदेश के लोगों को आगामी 19 तारीख को मतदान करने का संदेश देना है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने आज इस संबंध में यहां जिला में स्वीप गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
यूनुस ने कहा कि इस बार जिला में लोक सभा के लिए किए जा रहे मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाना है और इसके लिए जिला के प्रत्येक गांव, घर व व्यक्ति तक स्वीप की टीम पहुंच रही है। जिला में बहुतायत में मेलों के आयोजन का दौर है और ऐसे में स्वीप की टीमें सभी मेलों में पहुंच कर मतदान के महत्व के बारे में जहां लोगों को जानकारी प्रदान कर रही हैं, वहीं हर हालत में 19 तारीख को मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर रही हैं। स्कूली बच्चों के माध्यम से भी इस प्रकार की जानकारी घर-घर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। लगभग दो लाख लोगों तक स्वीप की टीमें पहुंच चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में जिला के शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचना है तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। उपायुक्त ने मेगा नाटियों के सफल प्रदर्शन के लिए उप-समितियों का गठन भी किया। जिला स्तर पर स्वीप गतिविधियों के अध्यक्ष डा. अमित गुलेरिया की निगरानी में नोडल अधिकारी समूची व्यवस्था को अंजाम देंगे। इसके लिए जिला पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को समिति में शामिल किया गया है। कार सेवा दल जहां पानी की व्यवस्था जैसा पुण्य कार्य करेगा, वहीं सामाजिक दायित्व वाले संस्थानों के भी सहयोग की अपील की गई है। नगर परिषद, टैक्सी यूनियन, मीडिया तथा व्यवसायिक संस्थानों को भी शामिल करके उनकी सहभागिता के लिए आग्रह किया गया है। मेगा नाटी के लिए मतदान के संदेश पर आधारित गीत स्थानीय बोली में धर्मेंद्र शर्मा ने तैयार किए हैं।
ड्रोन पहुंचाएगा देश के कोने-कोने तक संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ढालपुर मैदान के मेगा नाटी शो के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग के लोगों का मैदान में निर्माण किया जाएगा। नाटी के दौरान महिलाओं की एक वृहद मानव श्रृंखला तैयार होगी। नाटी में भाग ले रही सभी महिलाओं का सिगनेचर अभियान भी करवाया जाएगा। उपायुक्त मेगा इवेंट में मतदान की शपथ दिलाएंगे। इसके उपरांत, तिरंगा बनाते हुए गुव्बारे महिलाएं आसमान में छोडेंगी और मतदान पर आधारित गीतों पर नाटी शुरू हो जाएगी।