Follow Us:

प्रदेश में 5,281 लोगों को रखा गया क्वारंटीन पर, तबलीगी जमात में गए लोगों पर केस दर्ज: DGP

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने बताया कि दिल्ली निजामुद्दीन में प्रदेश के 17 लोग गए थे जो वापस नहीं आये हैं। उन्हें दिल्ली में ही क्वारंटीन किया गया है। जो लोग दिल्ली से वापस आये हैं उन्हें होम क्वारंटीनन पर रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में कुल 5,281 लोगों को क्वारंटीन पर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि शिमला के नेरवा में तबलीगी जमात के लोग घुसे हैं उनको भी क्वारंटीन पर रखा गया और उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। कानून सबके लिए एक समान है और जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वंही, डीजीपी मरडी ने बताया कि अब 13 दिन लॉकडाउन के राह गए हैं और प्रदेश के लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं। लेकिन कर्फ्यू में ढील के दौरान कुछ लोग सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं जो सबके लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए सभी को सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन करनी होगी तभी इस लड़ाई में कामयाबी मिलेगी।