<p>प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा लघु व्यापारी एवं स्वरोजगार से जुड़े व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस- ट्रेडर्ज) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की एक बैठक आज यहां हमीर भवन में समिति के अध्यक्ष एवं डीसी हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में इन दोनों योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पूरे देश में मार्च, 2020 तक एक करोड़ लाभार्थी तथा लघु व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना में 50 लाख लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।</p>
<p>हमीरपुर जिला में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत इस अवधि में 5700 लाभार्थी जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक लगभग चार हजार लाभार्थी चिह्नित कर लिए गए हैं। इसी प्रकार 2100 लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत लाने का लक्ष्य जिला में निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय पेंशन योजना में ऐसे लघु व्यापारी जिनकी वार्षिक कुल बिक्री (टर्नओवर) डेढ़ करोड़ रुपए से कम है, को शामिल किया जाएगा। इनमें लघु खुदरा व्यापारी, छोटे दुकानदार और स्वरोजगार से जुड़े अन्य व्यक्ति सम्मिलित हैं। लाभार्थी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।</p>
<p>इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में मनरेगा कामगार, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, रेहड़ी-फड़ी धारक, रिक्शा चालक, निर्माण क्षेत्र के श्रमिक, मध्याह्न भोजन योजना कार्यकर्ता, घरेलू कार्य करने वाले, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कृषि श्रमिक, मछुआरे, ईंट-भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक शामिल हैं। इनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।</p>
<p>18 से 40 वर्ष के पात्र व्यक्ति निर्धारित अंशदान देकर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम तीन हजार रुपए मासिक पेंशन का हकदार होगा। योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अंशदान पात्र लाभार्थी व 50 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। बैठक में इन दोनों योजनाओं से लोगों को जोड़ने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम, वार्ताएं, सेमीनार इत्यादि भी लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इन योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में प्राप्त करने में अपना सक्रिय योगदान दें।</p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…