लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शिमला के विकासनगर की हिमुडा कॉलोनी में डंगा धंस गया। जिसके ऊपर हिमुडा के 6 फ्लैट हैं जिनको खतरा उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते सभी 6 परिवारों के फ्लैट को खाली करवा दिया गया है। डंगा धंसने के कारण कई भवनों के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिससे फ्लैटस को खतरा पैदा हो गया है। साथ ही इन फ्लैटस के पास मौजूद पेड़ की जड़ें भी हिल गई हैं अगर पेड़ गिरा तो फ्लैटस भी गिर जाएगा। डर के साए में जी रहे लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।
नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर ने शनिवार को मौके पर जाकर निरिक्षण किया था। डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा था कि कई भवन इस पेड़ की जद में आ सकते हैं।