देश की आन, वान शान तिरंगा हमीरपुर में पिछले 6 महीनों से जिला प्रसाशन ने झंडा नहीं चढ़ाया। क्योंकि इससे पहले कई तिरंगे यहां पर फट चुके हैं। जब भी झंडा चढ़ाया जाता है तो वह दो सप्ताह के बाद फटा हुआ लहराता था या कभी दो या तीन महीनों के बाद फट जाता था। इसके लिए लाखों रूपये का बजट अब तक जिला प्रसाशन स्वाह कर चुका है पर तिरंगा कोई भी कामयाब नहीं हुआ।
इसके पीछे सवाल ये रहता है क्या जिला प्रसाशन अधिक पैसों का बजट बना कर सरकार से अधिकृत करवा कर निर्धारित कंपनी से कितना पैसा देते हैं। हिमाचल प्रदेश को वीर भूमि के नाम से एक पहचान है। देश की शान तिरंगा पिछले 6 महीनों से नहीं लहराया। जो देश का अपमान है साथ में वीर सैनिकों का अपमान भी हमीरपुर में जन सेवक कर रहे हैं।
जब इस बारे में जिला प्रसाशन के उच्च अधिकारियों से बात की जाती है तो टाल-मटोल करते हैं और कहते हैं कि इसका बजट आपको बाद में बता देंगे। उपायुक्त हमीरपुर 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बैठकें जरूर कर रहे हैं पर जब ये बात उनसे की गई तो उन्होंने कहा कि ये मेरे ध्यान में नहीं है।