शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले कुल्लू जिला के कुल 606 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से श्रीनिवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि दसवीं कक्षा के 267 विद्यार्थियों, बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय के 129, कला संकाय 173 और वाणिज्य संकाय के 37 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इन विद्यार्थियों की सूची विभाग की वैबसाइट ऐजूकेशन एचपी डाॅट ओआरजी पर उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि सत्र 2017-18 में दसवीं की परीक्षा में 621 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में 437, कला संकाय 391 और वाणिज्य संकाय में 410 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी लैपटॉप पाने के लिए पात्र हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 22 जनवरी को कुल्लू के देव सदन में दसवीं-बारहवीं में जिले के प्रथम पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करके इस योजना का शुभारंभ करेंगे। वह 23 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में मनाली विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे। जिला के अन्य मेधावी विद्यार्थियों को 24 फरवरी से उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय कुल्लू में लैपटॉप मिलने शुरू हो जाएंगे। बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस योजना के पात्र विद्यार्थियों को निर्धारित प्रपत्र भरना पड़ेगा जोकि उच्चतर शिक्षा विभाग की वैबसाइट ऐजूकेशन एचपी डॉट ओआरजी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह प्रपत्र पाठशाला प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए तथा इसके साथ विद्यार्थी की मार्कशीट की छायाप्रति और अभिभावक के आधार कार्ड की प्रति भी लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902222545 पर संपर्क किया जा सकता है।