Follow Us:

चुनावों के मद्देनजर हिमाचल में तैनात होंगी पैरामिल्ट्री की 65 कंपनियां

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में पैरामिल्ट्री की 65 कंपनियां नियुक्त होंगी। पैरामिल्ट्री की कंपनियां खासतौर पर प्रदेश के बॉर्डर पर तैनात होंगी ताकि अवैध शराब, पैसों के लेनदेन और ड्रग्स जैसी गतिविधियों को रोका जा सके। प्रदेश में कुल 93 बैरियर्स है जिसमें सबसे ज्यादा ऊना में 25 और कांगड़ा में 21बैरियर्स है।

कुल 65 पैरामिल्ट्री कंपनियां में 23 आईटीबीपी, 15 बीएसएफ और सीआरपीएफ, 12 एसएसबी की फोर्स होंगी। इसके अलावा प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के लिए 11 हजार 500 प्रदेश पुलिसकर्मी, 6 हजार होमगार्डस तैनात होंगे।

पिछले 10 दिनों में प्रदेश में कई एजेसिंया द्वारा 27 लाख रूपए की इंडियन करंसी पकड़ी जा चुकी है। जिसमें अकेले प्रदेश पुलिस ने 23.87 लाख रूपए की करंसी पकड़ी  है। साथ ही पुलिस ने 28 किलो की ड्रग्स भी पकड़ी है।    

बता दें हिमाचल में लगभग 87 हजार लोगों के पास हथियारों का लाइंसेस है। अबतक लगभग 36 हजार हथियार पुलिस के पास जमा कराए जा चुके है।