Follow Us:

ऊना में 682 व्यक्ति क्वारंटीन सेंटर में भेजे गएः डीसी

रविंद्र, ऊना |

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि जिला ऊना में पडोसी राज्यों से सीमा में प्रवेश कर पहुंच रहे 682 व्यक्तियों को क्वांरटीन सेंटर में रखा गया है जिनमें  16 बच्चे, 37 महिलाएं व 629 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन में रखे गए लोगों को खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना उनकी जांच करेगी।

डीसी ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर 6 एंट्री प्वाईंट पर स्क्रीनिंग कर रहे हैं और आज लगभग 500 व्यक्तियों की मेडिकल जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद व्यक्तियों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में अब तक फ्लू जैसे लक्षण वाले 18 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे और सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। सोमवार को एक और व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ, जिसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।