हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को 6वें वेतन आयोग के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि सरकार पहले पड़ोसी राज्य पंजाब में छठे वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रही है। पंजाब में लागू होने के बाद ही हिमाचल सरकार इसे प्रदेश में लागू करेगी।
विधानसभा में राजेंद्र राणा और हर्षवर्धन चौहान के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पंजाब सरकार ने छठे वेतन आयोग को लेकर 5 जुलाई 2021 को अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल सरकार पंजाब के बाद छठे वेतन आयोग को लागू करेगी। हिमाचल सरकार पर इसका कितना वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा इसकी गणना की जा रही। हालांकि इस सवाल का जवाब भी लिखित रूप में आया।