Follow Us:

बिलासपुर में ड्रग्स फ्री अभियान के तहत 15 दिन के भीतर 7 नशा तस्कर पहुंचे हवालात: SP

एस जम्वाल बिलासपुर |

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जहां प्रदेशभर में एक महीने का ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं अभियान के तहत पुलिस प्रशासन भी नशा तस्करों पर नकेल कसती नजर आ रही है। बिलासपुर जिला की बात करें तो जिले की दबंग एसपी साक्षी वर्मा ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। जिसके चलते पिछले 15 दिनों में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलकर 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हवालात के पिछे भेज दिया गया है। एसपी साक्षी वर्मा ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले ड्रग फ्री अभियान में और भी कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल के पीछे भेजने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है की 15 नवंबर से चले ड्रग्स फ्री अभियान के तहत जिलाभर में 6 एनडीपीएस एक्ट में 7 नशा तस्कर जेल में है। जिनसे लगभग 457 ग्राम चरस, 50 ग्राम अफीम सहित 3 किलो 500 ग्राम पॉपी हस्क सहित 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। वहीं अवैध शराब तस्करों पर भी कार्रवाई करते हुए जहां कई इंग्लिश व देशी शराब की सैंकड़ों पेटियां पकड़ी तो साथ ही नैनादेवी के कोट थाने के अंतर्गत 5 अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी कर 8,250 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट करने का काम किया गया है।