कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही ऊना जिला में सोमवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव पाए गए यह सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए थे। इनमें से एक ही परिवार के तीन लोग जिनमें बुज़ुर्ग महिला और उनके दो बेटे शामिल हैं। ये सभी अपने परिवार के मुखिया की मौत के बाद उसका शव लेकर दिल्ली से अंब के कुठियाड़ी अपने गांव लौट कर आये थे।
इसके अलावा अंब के ही नंदपुर गांव से, एक गगरेट के दियोली गांव से, एक बंगाणा के बौट गांव से तो 6 जून को हरोली के लोअर बढेड़ा की 21 साल की विवाहिता भी पॉजिटिव पाई गई हैं।
सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने सात सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। इसके साथ ही जिला में अब कुल 49 कोरोना संक्रमित मामले हो गए हैं। इनमें से 19 एक्टिव तथा 30 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को एक मरीज की फॉलोअप रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सभी मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर खड्ड में किया जाएगा। प्रदेश में अब तक कुल 451 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 181 मरीजों का इलाज चल रहा है।