Follow Us:

हमीरपुरः वाटर टैंक के लिए आए 70 सीमेंट के बैग हुए खराब

कमल कृष्ण |

हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की कडोता पंचायत के गांव मनोह उपरला में मनरेगा के अंतर्गत बनाये जा रहे वर्षा जल संग्रह का टैंक जमीनी विवाद, पंचायत के समय पर मस्ट्रोल ना बनाने और प्रसाशन की लापरवाही के चलते 70 सीमेंट के बैग रखे-रखे पथर बन गए।

इसके बारे में जानकरी देते हुए आशो राम ने कहा कि पंचायत ने अप्रैल 2018 में वर्षा जल संग्रहण के लिए घर के आंगन में टैंक का कार्य शुरू करवाया था और उसकी खुदाई भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन, पंचायत ने समय पर मस्ट्रोल नहीं बनाया जिसके कारण बरामदे में रखी सीमेंट की 70 बोरियां खराब गई हैं। कडोता पंचायत प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद के चलते 70 सीमेंट के बैग खराब हो गए हैं और पंचायत ने इसकी निशानदेही करवाई थी। जिसमें टैंक की जमीन का कुछ हिस्सा पडोसियों का निकला और उन्होंने काम रुकवा दिया।

भोरंज बीडीओ पवन कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद के चलते काम नहीं हो पाया है और उक्त व्यक्ति को दो बार विभाग की ओर से नोटिस भी दिया गया। व्यक्ति को सीमेंट बैग वापिस करने के लिए कहा था, लेकिन व्यक्ति ने इंकार कर दिया। जिसके चलते 70 सीमेंट के बैग खराब हो गए।