वैसे तो पंचायत प्रधानों द्वारा विकास कार्यों के लिए सीमेंट की कमी का रोना रोया जाता है लेकिन विकास खंड लंबागांव में कुछ ऐसी पंचायते भी हैं जहां विकास कार्यों के लिए सीमेंट तो है लेकिन प्रधानों के पास उसे लगाने के लिए समय नहीं। ऐसा ही एक मामला मंझेडा पंचायत में सामने आया है जिसमे गांव के विकाश कार्यों के लिए आया सीमेंट स्टोर में रखा हुआ ही जाम हो गया।
लगातार लोगों की शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी पंचायत घर पहुंचे और शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में स्टोर खोलने के निर्देश दिए लेकिन प्रधान के गैर मौजूद होने और स्टोर की चाबी प्रधान के पास होने के चलते एक कमेटी गठित की। स्टोर का ताला तोड़ने के आदेश दिए तो स्टोर में लगभग 8 बैग सीमेंट जमकर पत्थर की शक्ल ले चुके थे।
खंड विकास अधिकारी लंबागांव ने इतनी मात्रा में सीमेंट खराब होने की जांच और रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके उपर नियमानुसार कारवाई की जायेगी।