Follow Us:

हिमाचल में स्क्रब टाइफस के 8 मामले पॉजिटिव

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में बरसात का मौसम लगभग खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक स्क्रब टाइफस जाने का नाम नहीं ले रहा है। आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टाइफस के 8 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वीरवार को 28 मामलों की जांच की गई जिसमें 8 मरीजों की रिपोर्ट में स्क्रब के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टरों का यही कहना है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। अगर लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो स्क्रब टाइफस की चपेट में आने का खतरा रहेगा।

इनके रिपोर्ट रिजल्ट पॉजिटिव

चौपाल शिमला की कमला 53 साल, अर्की सोलन की सुनीता 29 साल, ठियोग की राधा 31 साल, निरमंड कुल्लू की बिरमा 50 साल, करसोग मंडी से कलावती 61 साल और लता देवी 40 साल, चिड़गांव शिमला से जयमनी 75 साल, सुन्नी शिमला से श्रुतिका 10 साल की रिपोर्ट में रिजलट पॉजिटिव आया है।