Follow Us:

8 नवंबर को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस, नोटबंदी के विरोध में लिया निर्णय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

8 नवबंर 2016 को भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। 8 नवबंर 2018 को दो साल बाद इसी दिन कांग्रेस ने नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि आने वाले 8 नवबंर 2018 को नोटबंदी को 2 साल पूरे हो जाएंगे। 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए थे। गौरतलब हो कि 2019 में लोकसभा चुनाव है और कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।

इसलिए नोटबंदी के दो साल पूरे होने के बाद भी कांग्रेस इस मुद्दे को नहीं छोड़ रही। सूत्रों के अनुसार अब आगामी 8 तारीख को कांग्रेस पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ काला दिवस मनाएगी।